गंगापार, जुलाई 6 -- कम संख्या वाले विद्यालयों को बन्द कर मर्जर करने और प्राथमिक विद्यालय में 150 संख्या से कम व उच्च प्राथमिक में 100 संख्या से कम वाले विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद समाप्त करने के विरोध में विधायक मेजा संदीप सिंह पटेल को मुख्यमंत्री को संबोधित शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। विधान सभा में भी इस मुद्दे को रखने का शिक्षकों ने विधायक से अनुरोध किया। विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों का हम अपनी और अपने पार्टी की ओर से जोरदार विरोध करेंगे और आप लोगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के पटल तक पहुंचा कर उनके समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राजेश कुमार सिंह मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ, मनोज सिंह पटेल मंत्री उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ, राजेश शर्मा, विनय शंकर सिंह, हरिशंकर सरोज, विनोद यादव सहित तमा...