देवरिया, जुलाई 6 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में शिक्षकों ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा कि यह आदेश संविधान प्रदत्त शिक्षा के मौलिक अधिकार अधिनियम (अनुच्छेद 21 ए) का उल्लघंन है। शनिवार की दोपहर में कृषि मंत्री श्री शाही तरकुलवा कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसकी जानकारी होने पर दर्जनों शिक्षक कार्यक्रम में पहुंच गए और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक संयोजक पथरदेवा रामबालक सिंह ने कहा कि स्कूलों के विलय संबंधी आदेश से बच्चों का अहित होगा। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे गरीब परिवार से आते हैं। ऐसे में विद्यालय बंद हो जाएंगे तो वे दूर-दराज के स्कूलों में शिक्षा हासिल करने कैसे जाएंगे। तरकुलवा ब्ल...