प्रयागराज, जुलाई 8 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को जिले के शिक्षकों ने सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय मर्जर, 150 से कम बच्चों पर प्राथमिक विद्यालय, 100 से कम बच्चों पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के पदों को समाप्त करने के कारण यह धरना दिया जा रहा है। इसमें सभी विकासखंड के शिक्षक शामिल हुए। धरना स्थल पर पहुंचे एसीएम तृतीय ज्ञानेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि सरकार की नीतियों से बेसिक शिक्षा विभाग को बहुत हानि हो रही है। पेयरिंग/मर्जर के नाम पर स्कूल बंद न किए जाएं। इस अवसर पर शिक्षकों ने ओपीएस, राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस मेडिकल सुविधा, अनिवार्य अर्हता धारक मृतक आश्रितों क...