प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- प्रतापगढ़। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेलखरनाथधाम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चौखड़ा जाकर सरकार के विद्यालय विलय करने के फैसले पर विरोध जताया। विद्यालय से जुड़े लोगों के साथ आसपास के लोगों से भी इस विषय पर बात की। इसमें लोगों ने कहा कि यह बहुत जल्दी में लिया गया फैसला है। इससे शिक्षा का स्तर गिरेगा। जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में मांग की गई कि विद्यालयों को विलय करने की बजाय शिक्षा का बजट बढ़ाकर उनमें सुधार लाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...