पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। कांग्रेसियों ने भी विद्यालयों के विलय मामले में विरोध जताया। डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर उप्र सरकार द्वारा लोगों को हितों का ध्यान न रखने का आरोप लगाते हुए स्कूलों के विलय संबंधी निर्देशों को वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार सिंह को सौंपा। इसमें कहा गया है कि युवाओं और छात्रों समेत बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया रहा है। प्रदेश में प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के विलय करने के मामले में जिले में ही मथना जप्ती, मटैना, ढकिया समेत कई क्षेंत्रों के बच्चों व अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। दूरी अधिक होने के कारण स्कूली बच्चों को दूसरी जगह भेज ...