सासाराम, जुलाई 22 -- सासाराम। जिले में विभिन्न विद्यालयों के मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेघा सूची प्रकाशित कर दी गई है। उनकी नियुक्ति लिपिक और परिचारी पदों पर की जाएगी। डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन ने बताया कि बिहार राज्य विद्यालय लिपिक नियुक्ति संवर्ग नियमावली 2025 एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक के आलोक में विद्यालय लिपिक एवं पिरचारी के पद अनुकंपात्मक नियुक्ति की जानी है। उसी के आलोक में मृत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी के आश्रितों से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आज विद्यालय लिपिक एवं परिचारी के औपबंधिक मेघा सूची का प्रकाशन किया गया है। लिपिक के मेघा सूची में 218 अभ्यर्थी शामिल हैं। ज...