शामली, जुलाई 4 -- शामली। शासनादेश पर 50 से कम नामांकन संख्या वाले परिषदीय विद्यालायों नदीकी विद्यालयों में मर्ज करने को लेकर कार्यवाही होनी शूरू हो गई है। जिसके चलते जिले में अभी तक 29 परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किया जा चुका है। वही मर्ज हुए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र व रसोईयों पर भी खतरे के बादल गहरा सकते है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश पर जिले भर से 50 से कम नामांकन वाले 96 परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित कर सूची भेजी गई है। जिनमें से अभी तक 29 विद्यालयों को मर्ज किया जा चुका है। जिसके चलते यह प्रक्रिया अभी जारी है। वही स्कूलों के मर्ज होने के साथ साथ शिक्षा मित्र व रसोईयों की नौकरी पर भी खतरे के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहें है। जिसको देखते हुए भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गत दिवस सदर व...