रामपुर, जून 28 -- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सरकारी विद्यालयों के मर्ज न किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मर्जर से स्कूली छात्र छात्राओं को कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा। यूटा की जिलाध्यक्ष हेमलता सिंह की अध्यक्षता में संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात की। इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री रामचन्द्र गौतम ने विद्यालयों के मर्ज होने से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। बताया कि यदि विद्यालय मर्ज होते है तो ग्रामीण क्षेत्र में गांव और विद्यालय की दूरी बढ़ जाएगी। इससे विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा। वह समय से विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे और गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। विद्यालय में नामांकन कम होने से भविष्य में शिक्षकों के पद भी कम कर दिए जाएंगे। ...