प्रयागराज, जून 18 -- बीटीसी/डीएलएड के राहुल यादव की अगुवाई में छात्रों ने बुधवार को प्रयागराज पहुंचे आप सांसद संजय सिंह से सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 2018 के बाद भर्ती नहीं आई है और इन रिक्त पदों को भरने की बजाय प्रदेश सरकार विद्यालयों को बंद करने पर आमादा है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि छात्रों की मांगें वाजिब हैं और सरकार तत्काल परिषदीय विद्यालयों के मर्जर व बंद करने का फैसला रद्द करे। शिक्षकों के जितने भी रिक्त पद हैं उन्हें तत्काल भरा जाए। राहुल यादव ने चेतावनी दी कि इस फैसले को एक सप्ताह के अंदर रद्द नहीं किया गया तो प्रदेश स्तरीय मुहिम चलाई जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक दुबे, जाबिर रजा, लवकुश मौर्य, अभिषेक तिवारी, महेंद्र पाल, संदीप, सुनील, बृजेश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...