नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एपी सेमवाल ने भीमताल ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने पठन-पाठन की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने कहा कि स्कूली शिक्षा विद्यार्थियों के जीवन में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए शिक्षा के स्तर में निरंतर सुधार आवश्यक है। उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को छात्र संख्या में वृद्धि के लिए प्रयास तेज करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि घटती छात्र संख्या सरकारी विद्यालयों के लिए चुनौती बनती जा रही है, जिसे सुधारने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर पहल की जानी चाहिए। इसके अलावा एडी सेमवाल ने विद्यालय परिसरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्ह...