झांसी, दिसम्बर 29 -- झांसी। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में शासन द्वारा झांसी मण्डल में सीएमआईएस पोर्टल पर 1 करोड़ रुपए से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। इसमें मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल में विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये पीएमश्री, प्रोजेक्ट अलंकार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्यों में बच्चों के प्रति संवेदनशील बनने को कहा। मण्डल की पर्यटन परियोजनाएं 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण कराने के निर्देश। कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा करें, मजदूरों का पंजीकरण भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस एन त्रिपाठी, जेडी माध्यमिक शिक्षा राजू राणा, मुख्य ...