देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालयों से मांगे गए आधारभूत सूचनाओं एवं जियोलोकेशन का सत्यापन बुधवार से शुरू होगा। आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति 15 नवंबर तक करेगी और उसके बाद आख्या माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराएगी। सत्यापन के लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों ने पोर्टल पर आधारभूत सूचनाओं को अपलोड कर दिया है। जिले में यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त 555 विद्यालय संचालित हैं। इनमें 22 राजकीय विद्यालय, 122 वित्तीय सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय एवं 411 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। 18 फरवरी से 12 मार्च...