रांची, मई 26 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन (एनकॉर्ड) समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अफीम की अवैध खेती, ब्राउन शुगर और अन्य मादक द्रव्यों के नियंत्रण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुलिस विभाग और एनकॉर्ड से जुड़े अधिकारियों ने मादक पदार्थों के मामलों में अब तक की गई एफआईआर और कार्रवाइयों की जानकारी प्रस्तुत की। एसडीएम ने सभी प्रतिवेदनों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। आपसी समन्वय के साथ काम करन का निर्देश: एसडीएम दीपेश कुमारी ने थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती और मादक पदार्थों की पहचान...