मेरठ, अगस्त 8 -- मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), मवाना खुर्द में गुरुवार को तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के पुस्तकालय में डायट प्राचार्य मनोज कुमार आर्य एवं प्रशिक्षण प्रभारी नरेश कुमार ने दीप जलाकर, माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रशिक्षण प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण मेरठ जनपद के उच्च प्राथमिक, उच्च कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को विद्यालय में एक सुरक्षित, संरक्षित एवं संवेदनशील शैक्षिक वातावरण तैयार करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सुसज्जित करना है। प्राचार्य मनोज कुमार आर्य ने कहा कि आज के दौर में विद्यालय केवल शैक्षणिक केंद्र न...