मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। नगर स्थित जीजीआईसी पर सोमवार को समग्र शिक्षा माध्यमिक योजना के अंतर्गत दो दिवसीय विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अभियान चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में पांच राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 25 प्रबंध समिति के सदस्यों ने भाग लिया। जिन्हें एसएमडीसी की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। संदर्भ दाताओं ने विद्यालयों में आने वाली विभिन्न समस्याओं का विभागीय एवं स्थानीय स्तर पर निराकरण के संबंध चर्चा की। शिक्षकों ने अपने विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए किए गए नवाचारों के बारे में बताया। प्रशिक्षण में जीजीआईसी मऊ, राजकीय हाईस्कूल शहरोज, भोपतपुर सुतरही, सुल्तानीपुर, रकौली के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को प्रशिक...