गढ़वा, सितम्बर 11 -- धुरकी, प्रतिनिधि। बुधवार को डीसी दिनेश कुमार यादव ने प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण बाद डीसी गुरुगोष्ठी कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूलों की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमियां और खामियां पाए जाने पर प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदार पदाधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल और बेहतर किया जाएगा। विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी, ताकि वे और बेहतर कर गढ़वा का नाम राज्य व देश स्तर पर रौशन करें। उसके लिए विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सरकार के स्तर से शिक्षकों की नियुक...