मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे सीधे विभागीय मुख्यालय से डिजिटल रूप से जुड़ सकें। इस पहल की सराहना करते हुए बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुरेश मालाकार ने कहा है कि, अब प्रत्येक विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी उच्च स्तर से संभव हो सकेगी। इससे विद्यालयों की व्यवस्था पारदर्शी होगी। उन्होंने बताया कि, विभाग द्वारा जारी किसी भी आदेश या पत्राचार को प्रधानाध्यापक अब सीधे टैबलेट पर देख सकेंगे और उसी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह पहल शिक्षा व...