मैनपुरी, जून 29 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक रविवार को विकास यादव के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि विद्यालय पेयरिंग से प्रभावित गांव के प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति, अभिभावकों के साथ सभी बीआरसी पर आज 30 जून को 11:30 बजे चर्चा की जाएगी। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि विद्यालयों की पेयरिंग करना आरटीई के नियमों का खुला उल्लंघन है। इससे स्कूलों की दूरी बढ़ जाएगी और बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कते होंगी। विशेष रूप से बालिका एवं दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि संविधान की मूल अवधारणा के अनुसार सरकार का दृष्टिकोण जनकल्याणकारी होना चाहिए, मगर पेयरिंग का निर्णय शिक्षा, शिक्षक व बच्चों दोनों के हित में नहीं है। जिलामंत्री सुधीर चौह...