सीतापुर, अगस्त 4 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के लैलकलां व कोठारपुरवा मुंडेरा में युग्मन के चलते बंद हुए परिषदीय विद्यालयों में पूर्वमंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने रविवार को जन चौपाल आयोजित की। पूर्वमंत्री ने भाजपा नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विद्यालयों के विलय को जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा विद्यालयों के किए जा रहे विलय को पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाएगा तब तक गांव-गांव पहुंचकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इन परिषदीय विद्यालयों में गरीब, मजदूर और किसान के नन्हे-मुन्ने बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं और इन्हें सुनियोजित तरीके से शिक्षा से वंचित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...