कौशाम्बी, फरवरी 6 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ ने गुरुवार को नगरीय क्षेत्र में बने करीब आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कायाकल्प की हकीकत देखने के साथ ही अपार यूनिक आईडी बनाने की प्रगति भी जानी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सभी निकायों के ईओ को परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने का आदेश दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को भरवारी के ईओ राम सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चक माहपुर पांडेयमऊ, उच्च प्राथमिक विद्यालय पल्हाना कछार, प्राथमिक विद्यालय नबीपुर, प्राथमिक विद्यालय रोही सहित दो अन्य विद्यालयों का निरिक्षण किया। ईओ ने बताया कि निरीक्षण कायाकल्प योजना की हकीकत जानने के लिए किया गया था। इस दौरान यह भी देखा गया कि बच्चों की कितनी अपार यूनिक आईडी बनी है। जिन विद्यालयों में अपार यूनिक आईडी बच्चों क...