ललितपुर, जनवरी 29 -- ललितपुर। सीएम डैश बोर्ड पर पिछड़े विभिन्न विभागों की प्रगति को रफ्तार देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के संचालन में तेजी लाने के साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई की कड़ी हिदायत दी। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अल्प संख्यक पीएफएमएस पर दर्ज डेटा आगामी 31 तारीख तक स्टेट को अग्रसारित कर दें। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मिडडेमील के अनुसार छात्रों की उपस्थित 76.37 प्रतिशत है जबकि पिछले महीने 80.52 प्रतिशत विद्यार्थियों ने मध्याह्न भोजन पाया था। बच्चों की उपस्थिति किसी भी सूरत में कम नहीं होनी चाहिए। विद्यालयों के निरीक्षण की खराब स्थिति पर भी सीडीओ न...