कोडरमा, अगस्त 3 -- सतगावां। शनिवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गॉडविन कुजूर ने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पढ़ाई की स्थिति, पुस्तकों की उपलब्धता, दीवार लेखन, पौधारोपण, मध्यान्ह भोजन, खेलकूद, एमडीएम की गुणवत्ता एवं अन्य शैक्षणिक-भौतिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पदाधिकारी ने बताया कि जांच उपरांत बिंदुवार प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा जाएगा। सभी प्रधानाध्यापकों को कार्य में सजगता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...