हाजीपुर, जुलाई 16 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय व्यवस्था एवं शैक्षणिक कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन विधिवत् नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाशिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि निरीक्षण में पायी गई कमियों के निराकरण हेतु यथोचित कार्रवाई का प्रस्ताव देंगे। यदि प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक विद्यालय व्यवस्था एवं शैक्षणिक कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन विधिवत नहीं कर रहा है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सुस्पष्ट प्रस्ताव दे...