जमुई, जुलाई 27 -- गिद्धौर। निज संवाददाता प्रखंड के प्राथमिक, उत्क्रमित एवं मध्य विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फोकल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बाढ़ से बचाव, जोखिमों की पहचान के संदर्भ में प्रशिक्षण, अभ्यास एवं मॉकड्रिल कर बाढ़ से बचाव की जानकारी दी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बन्धौरा में फोकल शिक्षक द्वारा बाढ़ से बचाव की बारीकी से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालयी बच्चों मौजूद थे। क्षेत्र के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान-मंत्री दर्जन भर सड़कों का नवनिकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास फ़ोटो-18- पट्ट अनावृत कर सड़क कार्यारंभ करते मंत्री व अन्य सोनो। निज संवाददाता क्षेत्र के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान है। क्षेत्र के जो भी गांव व मुहल्ले को सड़क स...