वाराणसी, अक्टूबर 15 -- शिवपुर, संवाद। यूपी कॉलेज परिसर में चल रही तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में मंगलवार को झांसी मंडल की खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील इशारे किए गए। झांसी मंडल के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई तो मारपीट की गई। कोच ने मामले में डीआईओएस से शिकायत की। उधर, शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर का कहना था कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। झांसी मंडल टीम के मैनेजर एवं कोच दीपक पांडेय ने बताया कि उदय प्रताप इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीम आई हुई है। इसमे मंगलवर सुबह राइफल शूटिंग के दौरान बालिका निशानेबाजों से साथ कुछ छात्र बार-बार छेड़खानी कर रहे थे। विरोध पर टीम के एक खिलाड़ी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। शिकायत...