गंगापार, मई 3 -- ग्रीन फील्ड एकेडमी गौहनिया में शनिवार को अंत: विद्यालयीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें विद्यालयीय कक्षा छह से आठ ग्रीन हाउस में नाविका केसरवानी और अंशुल पाठक क्रमशः बालिका ओर बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रहे। अंतरविद्यालयीय कक्षा 9-12 में ग्रीन फील्ड्स एकेडमी गौहनिया, शंकरलाल पब्लिक स्कूल जसरा और एसएमसी घूरपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग में माही केसरवानी शंकर लाल पब्लिक स्कूल जसरा और बालक वर्ग में गिरजेश त्रिपाठी एसएमसी प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रीन फील्ड एकेडमी की खुशी पाठक और फैजान उप विजेता रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक गौरव पांडेय, उप प्रबंधक दीक्षा पांडेय, प्रधानाचार्य शैल दुबे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शचि द्विवेदी, शैल वर्मा सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद र...