छपरा, जुलाई 10 -- रिपोर्ट नहीं देने पर होगी कार्रवाई, छात्र शिक्षक अनुपात में डीईओ करेंगे प्रतिनियुक्ति छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अब जल्द दूर की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के आधार पर स्थापना डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। निदेशक के पत्र में कहा है कि छात्र संख्या और विषयवार जरूरत के अनुसार स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अब जिलास्तर पर की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को अधिकृत किया गया है कि वे समीपवर्ती स्कूलों से उपलब्ध शिक्षकों की तैनाती करें, ताकि छात्र-शिक्षक अनुपात संतुलित हो सके। शिक्षकों की अद्यतन स्थिति व विषयवार उपलब्धता की देनी है रिपोर्ट स्थापना डीपीओ ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्राथम...