अमरोहा, जुलाई 26 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर कुलपति प्रो.सचिन माहेश्वरी ने शुक्रवार को स्थानीय जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज से विश्वविद्यालय के नवप्रवेशित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित किया। विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य सभी महाविद्यालयों में भी लाइव प्रसारण यूट्यूब के जरिए दिखाया गया। आयोजन के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय कुलगीत का संगीतबद्ध गायन किया। विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने कुलपति का परिचय भाषण प्रस्तुत किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के लक्ष्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि बहुमुखी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के क्षेत्र में विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए विश्वविद्या...