वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ होता है। डिग्री प्राप्त करने के साथ ही छात्र-छात्राएं यहीं से समाज और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनने की यात्रा की शुरुआत करते हैं। वह गुरुवार को हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में सत्र 2022-23 के उत्तीर्ण कुल 728 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। इनमें स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड और एलएलबी के 587 विद्यार्थी शामिल रहे, जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर 12 विषयों के 141 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। प्रो.त्यागी ने भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने आधुनिक हिंदी साहित्य के मा...