सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर सरस्वती विहार गर्ल्स विद्यालय में शनिवार को ग्रीष्मावकाश के बाद नए सत्र की शुरुआत ईश्वर उपासना और मासिक हवन के साथ हुई। जिसके बाद विद्यालय में छात्र संसदीय चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें अनन्या सिंह को प्रधान छात्रा और सृष्टि प्रजापति को उपप्रधान छात्रा चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष यशपाल भाटिया, प्रबंधक अमर गुप्ता, कमेटी सदस्य शिवकुमार सर्राफ और प्रधानाचार्या रुचि अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं, विद्यालय की अनुशासन समिति में कषिका, जानवी, पीहू, लावण्या, अनुषा, कृतिका, यशु, प्राची और अनुष्का को शामिल किया गया। सभी चयनित छात्राओं को बैज और सैश पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष यशपाल भाटिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट आस्था पूनिया के जीवन से प्रे...