शामली, सितम्बर 7 -- भारतीय विद्यार्थी संगम शामली द्वारा शहर के कैराना रोड़ स्थित एक रेस्तरां में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस रूप में मनाया। इस दौरान निशुल्क समाज को सेवा देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चंचल जैन, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बंसल, समाजसेवी अंकित गोयल, विशिष्ठ अतिथि पुनीत द्विवेदी, अध्यक्ष अनुराग जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा शहर के संजय गोयल, छवी शर्मा, लाल सिंह लचक, इंदु जैन, तूलिका गोयल, आनंद प्रकाश, रेशु रूहेला, अरविंद शर्मा, संगीता सिंघल, डा. कृष्ण गोपाल आदि शिक्षकों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंकित गोयल ने शिक्षक दिवस पर के महत्व को बताया और कहा कि गुरूजनों का सम्मान जरूरी है। इस अवसर पर संरक्षक मुकेश गर्...