शामली, सितम्बर 16 -- शामली। भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा सोमवार को होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बनत में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 65 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सोमवार को होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल बनत में भारतीय विद्यार्थी संगम द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अध्यक्ष अनुराग जैन व सचिव मनीष भटनागर ने किया। प्रतियोगिता में उरुज फातिमा ने प्रथम, इंसा मिर्जा ने द्वितीय तथा अवनी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शेष प्रतिभागी बच्चों को शान्त्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सत्र संयोजक अनुज जैन, अध्यक्ष अनुराग जैन, सचिव मनीष भटनागर, कोषाध्यक्ष वैभव संगल, कार्यक्रम संयोजक विनोद मित्तल मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त प्रबंधक विनोद मित्तल तथा शिक्षक वैशाली संगल...