चंदौली, अगस्त 13 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर स्थित शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो ध्रुव भूषण सिंह ने सभी संकायाध्यक्ष के साथ दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य प्रो ध्रुव भूषण सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं शिक्षित होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभाएं। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और सफल होकर जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने कहा कि स्नातक की डिग्री को विद्यार्थी समझें। कालेज में उपलब्ध संसाधन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और अपने कॅरियर के बारे में सजग रहें। वहीं सभी विभाग के प्रोफेसर ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने अपने विषय...