रांची, जून 1 -- रांची। आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन नेशनल कैंप में लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल के छात्र सृजन कुमार ने ईस्ट जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कैंप 24 से 26 मई तक आयोजित हुआ था। विद्यालय के चेयरमैन एवं निदेशक प्रणव रॉय ने सृजन को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि सृजन की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें आईआईटी मुंबई में आयोजित तीन सप्ताह के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्हें आईआईटी धनबाद में आयोजित सम्मान समारोह में भी आमंत्रण मिला है। यह हमारे विद्यालय के साथ पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। कहा कि यह उपलब्धि आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...