रांची, अगस्त 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत, संबद्ध और अल्पसंख्यक कॉलेजों में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से नशा मुक्त भारत अभियान (एएमबीए) के तहत नशीले पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय से विश्वविद्यालयों को परामर्शों के अनुपालन के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके मद्देनजर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू की ओर से सभी कॉलेजों के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज को पत्र भेजा गया है, जिसमें नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न जागरुकता गतिविधियों को सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही, सभी कॉलेजों को अपने-अपने परिसरों में नशामुक्त भारत अभियान को सक्रिय रूप से लागू...