जहानाबाद, नवम्बर 20 -- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन जीत लिया वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए हुआ फेयरवेल समारोह जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्वामी सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में सत्र 2023-25 के छात्र-छात्राओं के लिए भावपूर्ण फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा का गरिमामय समापन करते हुए उन्हें जीवन के अगले दौर के लिए प्रेरित और उत्साहित करना था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार राय ने कहा कि ऐसे आयोजन महाविद्यालय की सांस्कृतिक परंपरा को मजबूत करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सौहार्द और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने विदा हो रहे विद्यार्थियों को ...