गया, नवम्बर 19 -- विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि के लिए जमा कराएं कागजात गया जी प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि पाने के लिए कागजात जमा करने को कहा गया है। बताया गया कि प्रथम श्रेणी में इंटर पास करने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं और बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से मौलवी में प्रथम श्रेणी में पास लड़कियों को 15 हजार रुपये प्रति छात्रा और फौकनिया प्रथम श्रेणी से पास अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये दिया जाना है। इन योजना के लाभान्वित छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में राशि सीएफएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। इसका लाभ पाने के लिए छात्र-छात्राओं को बैंक पासबुक आईएफएससी कोड सहित, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र की कॉपी अपने स्कूल कॉलेज से हस्ताक्षरित कराकर गया कलेक्ट्रेट स्थित अल्पसंख्यक क...