चंदौली, नवम्बर 20 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय धानापुर के पूर्व प्राचार्य प्रो. पन्नालाल सिंह और प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महाविद्यालय की पत्रिका पूर्वा के संयुक्त अंक का विमोचन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का विकास करते हुए समाज और राष्ट्र सेवा में सहयोग करें। साथ ही अपने बहुमूल्य समय का सदुपयोग करें। तभी सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें। उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम करें ताकि लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने कहा कि मह...