मथुरा, अगस्त 12 -- जिला राजकीय पुस्तकालय डेंपियर नगर व वृंदावन शोध संस्थान वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर आयोजित विद्यार्थी, विद्यालय और पुस्तकालय विषयक वार्ता में पुस्तकों को अपना मित्र बनाने पर जोर देते हुए वक्ताओं ने पुस्तकों का जीवन में महत्व बताया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में वार्ताकार डा. ब्रजभूषण चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश कुमार तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माध्यमिक जिला समन्वयक श्याम सुन्दर शर्मा रहे। कार्यक्रम संयोजिका पुस्तकालयाध्यक्ष शारदा मिश्रा रहीं। वृन्दावन शोध संस्थान से ममता गौतम ने सभी के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापन किया। शोध संस्थान वृन्दावन से रेखा व पवन कुमार अवस्थी ने संचालन किया। कार्यक्रम में आचार्य निर्मल, डॉ. करुणेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष माध्यमिक विजय कुमार शर्म...