बेगुसराय, जून 18 -- बखरी, निज संवाददाता। अभाविप अपने स्थापना दिवस पर जिले भर में कई कार्यक्रम करेगी। इसको लेकर अभाविप की जिला समिति की बैठक हुई। ठसमें विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता प्रवास कर संगठन विस्तार की योजना बनाएंगे। स्थापना दिवस के मौके पर सभी इकाइयों में खेलकूद, सेमिनार, वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि परिषद का कार्य अब वटवृक्ष की भांति विस्तारित हो चुका है। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 26 से 29 जून तक वैशाली में होने वाले प्रदेश अभ्यास वर्ग में जिले के दर्जनों कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रांत स्वावलंबी कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार एवं जिला संयोजक राजदीपक गुप्ता ने बताया कि उत्तर बेगूसराय मे...