मधुबनी, नवम्बर 15 -- राजनगर,एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जिले में पहलीवार कोई युवा विधायक बना है। राजनगर (सु.) विधानसभा से निर्वाचित भाजपा विधायक सुजीत कुमार पासवान वर्ष 2010 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा था। उसकी इस कामयाबी से एबीवीपी के छात्रों में जश्न का माहौल है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के एबीवीपी से जुड़े छात्र सुजीत के पैतृक गांव कसियौना में बधाई देने पहुंचने लगे हैं। उत्साहित छात्र सुजीत से मिलकर बधाई दे रहे थे। लोगों में इस बात का जबर्दस्त खुशी है कि तीस साल का सुजीत विधायक बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। जिलेभर में सबसे कम उम्र का विधायक बनने का उसे गौरव हासिल हुआ है। सुजीत बाल्यकाल में हीं आरएसएस से जुड़ गया। फिर उच्च शिक्षा ग्रहण करते समय 2010 में अभाविप के संपर्क में आया। 2012- 13 में अभाविप...