नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ल्ली, प्र.सं.। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समाजकार्य विभाग के प्रश्नपत्र की अखिल भारतीय परिषद ने निंदा की है। परिषद ने कहा है कि उक्त प्रश्नपत्र द्वारा भारतीय एकता को खंडित करने का कुप्रयास किया जा रहा है। संगठन ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 22 दिसंबर को समाज कार्य विभाग के बीए (विशेष) प्रथम सेमेस्टर के सोशल प्रोब्लम इन इंडिया विषय की परीक्षा में विवादित प्रश्न सम्मिलित किया गया। संगठन के दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि यह अकादमिक संतुलन, पाठ्यक्रम की भावना और भारतीय समाज की समावेशी प्रकृति के विपरीत है। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूरे प्रकरण की गंभीर, निष्पक्ष और अकादमिक समीक्षा कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...