रांची, मई 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांडर इकाई द्वारा सोमवार को मांडर कॉलेज मांडर की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एएन शाहदेव को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कर्मचारी और शिक्षकों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी की सुविधा, शिक्षकों एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ की तत्काल नियुक्ति सहित अन्य कई मांगे की गई है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती हैं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनकी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई की बात कही गई है। मौके पर जिला संयोजक उत्कर्ष तिवारी, नगर मंत्री धीरज सिंह, अभिनव पाठक, रैना उरांव, पवन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्द...