मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने बुधवार को एलएस कॉलेज में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई पर उत्सव मनाया। परिषद कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट और एक-दूसरे को विजय तिलक लगा भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। परिषद के जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने कहा कि भारत की जनता को भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है। कहा कि विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि आतंकवाद के समूल नाश होने तक ऑपरेशन सिंदूर को निरंतर जारी रखा जाए। कहा कि देश का युवा वर्ग भारत को अखंड, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देने को तत्पर है। मौके पर सुशांत सिंह, कार्तिक कुमार पांडे, कौशल कुमार, सुभाष कुमार, छोटन पासवान, सौरव कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...