आगरा, जुलाई 15 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पटियाली ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। संयोजक अम्बुज द्विवेदी के नेतृत्व में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन एसएफडी आयाम कार्यक्रम के तहत नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में साफ सफाई की गई। अंबुज द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। हमें भी आसपास साफ सफाई रखनी है। इससे वातावरण शुद्ध रहेगा, बीमारियां भी कम होगी और पर्यटक भी आकर्षित होंगे। प्रधानाचार्य लाल सिंह यादव ने बताया कि साफ सफाई हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस दौरान नगर सहमंत्री चित्रांश मिश्रा, काजल, शिवानी, उमरा, नाजिया, विद्यालय स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...