बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर के आरडीएच हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें डेढ़ हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रमुख मनीष आनंद ने बताया कि करीब 80 कार्यकर्ताओं ने प्रतियोगिता की देखरेख की। संयोजक शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान लाने वाले को 5100, दूसरे स्थान पर 3100 और तीसरे स्थान पर 2100 रुपये दिये जाएंगे। 17 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैग दिया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। मौके पर विक्रम कुमार, ओंकार कुमार, बबलू सर, अनुपम कुमार, डॉ. धीरेंद्र उपाध्याय, अनुपम कुमार, कशिश कुमारी, प्लाजा कुमारी, सन्न...