पलामू, अप्रैल 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालय में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर सुदृढ़ कराने, सत्र 2021-24 सेमेस्टर छह का परीक्षा फॉर्म भरवाने से पहले सेमेस्टर पांच का परीक्षा परिणाम जारी करने, सेमेस्टर छह के परीक्षा फॉर्म का निर्धारित शुल्क में माइग्रेशन, डिग्री, प्रोविजनल और अंक पत्र शामिल कराने आदि मुख्य मांग है। परिषद के अनुसार कुलपति ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि विश्वविद्यालय अंतर्गत विभाग और महाविद्यालय के वैसे शिक्षक जिनकी विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति से शैक्षण...