बेगुसराय, अगस्त 2 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेगूसराय नगर इकाई की बैठक शनिवार को जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में की गई l प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी व प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान तीन चरणों में होना है। इसके तहत डिग्री कॉलेज में सदस्यता अभियान होगा l 35 हजार छात्र-छात्राओं को सदस्य बनने के लक्ष्य है। नगर मंत्री अजीत कुमार, नगर सह मंत्री अमन कुमार, नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष नए छात्र-छात्राओं को उनके अभिरुचि के अनुसार कार्य देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का बोध कराने के लिए प्रयास करती है। नगर सह मंत्री आशीष एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि आज के समय में भी छात्र-छात्रा विद्यार्थी प...