बरेली, मई 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह का घेराव किया। विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। पहले एलएलबी के मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई। अब केमिस्ट्री का पूरा पेपर अंग्रेजी माध्यम में दे दिया गया। इससे हिंदी मीडियम के छात्रों को बड़ी परेशानी हुई। यह सीधे तौर पर उनके करियर के साथ में खिलवाड़ है। आनंद कठेरिया ने हॉस्टल में गंदे पानी, खराब पड़े शौचालय, बदहाल बिजली व्यवस्था आदि का मुद्दा उठाया। परीक्षा नियंत्रक से इस दौरान कई बार परिषद के कार्यकर्ताओं की हॉट टॉक भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...