भभुआ, मई 19 -- गर्मी में कॉलेज के वृक्षों पर पंक्षियों को पीने के लिए की पानी की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने पंक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर पेड़ पर लटकाया (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भीषण गर्मी को देखते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में पंक्षी मित्र अभियान चलाया। इस अभियान में महाविद्यालय के वृक्षों पर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस भीषण गर्मी में नदी, नाले, तालाब, पोखर आदि सूख गए हैं। ऐसे में पक्षियों को पानी पीने की समस्या हो गई है। पानी के अभाव में पंक्षियों की मौत हो जाती है। ऐसे में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अभियान शुरू किया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने पर दो...